मुझे
बीमे की जरुरत नहीं है !!
आप कहते है, मुझे बीमे की जरुरत नहीं है?
मुझे पता हैं फिलहाल आपको बीमा की जरुरत नहीं हैं| जब व्यक्ती
पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता हैं| तब उसे बीमे की जरुरत होती हैं. मगर वह बीमा खरीदने की हालात मे नहीं
रहता| “श्रीमान जीवन बीमा तभी लेना चाहिए जब उसकी जरुरत न हो और हम पूर्ण रूप से सेहतमंद हों क्योंकि
जब उसकी जरुरत का एहसास होता है तब मिलता नहीं हैं|
1. श्रीमान, बीमे
की जरुरत आपको नहीं आपके परिवार को है।
2. श्रीमान, बीमा
तभी लिया जाता है, जब
उसकी जरुरत नहीं हो, जरुरत
होने पर बीमा नहीं मिलता, इसके
लिए अच्छा स्वास्थ्य होना जरुरी है।
3. श्रीमान, यदि
आपके पास सोने का अंडा देने वाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंगे। मुर्गी का
या अंडे का. आप अपनी कार का बीमा करवाते है क्या इससे आपका परिवार सुरक्षित रहता
है?
4. श्रीमान, कार
में चार पहिये होते है फिर भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है रास्ते में सुरक्षा के
लिये या फालतू खर्च?
5. श्रीमान,
बच्चा
असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य
ख़राब हो सकता है।
6. श्रीमान, मेरे पास आपके परिवार की सुरक्षा की
बहुत ही सुन्दर योजनाये है।
7. श्रीमान,
बीमे
की प्रिमियम देखने से ज्यादा जरुरी आपात स्थिति में मिलने वाली राशि को देखना
चाहिये।
8. श्रीमान,
क्या
आपको मालुम है कि आपका जीवन आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है आप ही
बच्चों की शिक्षा तथा विवाह का प्रबंध करेंगे।
9. श्रीमान, क्या
आपने अपनी सभी पॉलिसियों में नामांकन करवा रखा है?
10. श्रीमान,
जब
आप एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है?
11. श्रीमान, जब भीड़ में आपका बच्चा आपसे बिछड़
जाता है तो उसे कितनी परेशानी तथा दर्द होता है ?
12. श्रीमान,
आपके
बाहर जाने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है?
यदि आप अपने शौक या
विलासिता पर खर्च करते है बदले में कुछ नहीं मिलता परंतु बीमे से आपके परिवार की सुरक्षा की जाती है फिर भी आप कह
रहे है आपको बीमे की आवश्यकता नहीं।
बीमा अपने फायदे के लिए नहीं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ख़रीदा
जाता है जिस प्रकार छाता बारिश रोकने के लिए नहीं। बल्कि छाता तो बारिश में भीगने
से बचने के लिए ख़रीदा जाता है।
एक बार अपना बेटा या बीबी बनकर विचार कीजिये।
मेरा काम आपको बीमे का महत्व समझाना है!
करवाना या न करवाना निर्णय आपका हैं,
क्योंकि बीमा भी आपका और परिवार भी आपका
है ।
CHAMPION'S OF LIC
No comments:
Post a Comment