ज्ञान
शक्ति
व्यक्ति,
देश, पृथ्वी और ब्रह्माण्ड,
सब को
सीमा से बांधा जा सकता है, लांघा जा सकता है !
लेकिन
ज्ञान को नहीं...............
ज्ञान
जब पीछे देखता है,
तो इतिहास आपके सामने खड़ा कर देता है !
ज्ञान
जब आगे देखता है,
तो भविष्य की परतों को चीरतें हुए आपके सामने पूरा नक्शा खोलकर
रख देता है!
ज्ञान
जब नीचे देखता है,
तो जमीन के बेश कीमती खजाने का ढेर लगा देता है!
ज्ञान
जब ऊपर देखता है,
तो चाँद सितारों को भी अपनी मुट्ठी में समेट लेता है !
यही
ज्ञान आदमी के शरीर से जुड़ता है,
तो दवा बनकर आदमी की जान बचाता है!
और
यही ज्ञान जब अभिकर्ता अपने कार्य में इस्तेमाल करता है,
तो शतकवीर, एम.डी.आर.टी, सी.ओ.टी, टी.ओ.टी. बन
जाता है !
बस
पहचानो ज्ञान की शक्ति को और इस्तेमाल करो अपने कार्य में.
आपका,
विकास
अधिकारी,
अशोक
सोनकुसले
No comments:
Post a Comment