LIC’S EMPLOYER EMPLOYEE SCHEME is a Welfare Scheme to take care of Employees & retain them.LIC’S EES Scheme, It’s a Time to Reward Employees. LIC’S EMPLOYER EMPLOYEE SCHEME IS A BONANZA FOR CORPORATE SECTOR! When person dies there will be a three deaths. Husbands dies, Father dies, and Income dies. First two are not replaceable but third one can be safeguarded. जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो तीन की मृत्यु होती है. पति, पिता और आय. पहले दो को वापस नहीं लाया जा सकता है.लेकिन तीसरे को हम लाइफ इन्सुरंस से सुरक्षित कर सकते है.

Jeevan Anand




जीवन आनंद Jeevan Anand  Plan No.815

जीवन आनंद एलआयसी का एक ऐसा ब्लॉक बस्टर प्लान है, जिसकी दुनिया में कोई तोड़ नहीं.

जीवन आनंद सबसे ज्यादा बिकनेवाले पहले पांच में से एक है. जीवन आनंद ने इन्डियन इन्सुरंस इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है .

“जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी !”बीमें का सारा सार इस एक वाक्य में है दोस्तों...!

बीमा खुद की जरूरतों के लिए, अपने सुखद रिटायरमेंट के लिए तथा  अपने प्रिय परिजनों भविष्य की सुरक्षा के लिए लिया जाता है. जीवन आनंद में इन सभी बातों का खयाल रखा गया है.
इस प्लान में डबल बेनेफिट है .पहला अवधि पूर्ण होने पर म्याचुरिटी मिलती है और पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पॉलिसी रकम भी मिलती है .

इस प्लान को भिन्न भिन्न जरूरतों के लिए दिया जा सकता है.

1.     एस्टेट क्रिएशन अपने लिए मतलब म्याचुरिटी  और अपने बाद अपने परिवार के लिए म्याचुरिटी के बाद पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पॉलिसी रकम भी मिलती है. लेकिन आप चाहे तो इस रकम का इस्तेमाल अपनी जरुरत के लिए हमारे रहते भी किया जा सकता है. कहने का मतलब है कि म्याचुरिटी बाद यदि आप चाहे तो इस पॉलिसी को बंद कर सरंडर व्यालू ले सकते हों और इसका इस्तेमाल अपने जरुरत जैसे मेडिकल खर्च या कोई भी जरुरत हों.

2.     इस प्लान को हम पेंशन के तौर पर भी दे सकते है.  जैसे हमें समझो उम्र के ६०  से ७० तक पेंशन चाहिए तो हम इस पॉलिसी के म्याचुरिटी को दस इंस्टालमेंट मे ले सकते है. और उसके बाद भी यदि हमें पैसे कि जरुरत हों तो इस पॉलिसी को सरंडर कर हम हम अपनी जरुरत पूरी कर सकते है.


3.     “आप भी करोड़पति आपका बेटा भी करोड़पति” इस प्लान को हम इस स्लोगन के मुताबिक भी बेच सकते है.

4.     “मनी ब्याक होल लाइफ कॉम्बिनेशन”  इस प्लान के साथ यदि हम मनी ब्याक प्लान भी लेते है तो एक अच्छा कॉम्बिनेशन हों सकता है जिसमे हर पांच पांच साल मे मनी ब्याक और फिर म्यचुरिटी और होल लाइफ कवर भी मिलेगा.


5.     हम इस प्लान के साथ यदि अमूल्य जीवन प्लान को जोड़ देते है तो एक करोड कि सिक्यूरिटी शुरुवात से और एक करोड म्यचुरिटी के साथ होल लाइफ कवर.
  
जीवन आनंद एक बेहतरीन प्रोडक्ट है और अगर इसे किसी और प्लान के साथ कॉम्बिनेशन में दे तो सोने पे सुहागा कहा जा सकता है.

अशोक सोनकुसले
विकास अधिकारी


1 comment:

NRI CLICK ON IMAGE